रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विधानसभा परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया और इसे अपनी मां के नाम समर्पित किया। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष सहित कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ध्यान देने योग्य बात यह रही कि पीएम मोदी ने पौधरोपण के साथ ही अटलजी की प्रतिमा का अनावरण बटन दबाकर किया, जो समारोह की खास झलक थी। विशिष्ट अतिथिगण एक ही रंग के जैकेट में नजर आए, जबकि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने ब्राउन जैकेट पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया।
About The Author


 
 
 
 
 





