सांकरा। अम्लेश्वर । युवा सरपंच एवं युवा मोर्चा महामंत्री अम्लेश्वर भाजपा मंडल रवि सिंगौर ने युवा भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लिया और 1 नवंबर रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रवि सिंगौर सरपंच सांकरा ने बताया कि गर्व का विषय है 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने सांकरा के युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विभिन्न कार्यों को समझाया और आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा की छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस अवसर पर रायपुर में हो रहे आयोजन में शामिल हो।

इस अवसर पर यशवंत जांगड़े, मनहरण सिंगौर सांसद प्रतिनिधि, छोटू यादव बूथ अध्यक्ष, संजय सिंगौर पंच, तुलाराम सिंगौर पंच, तिहारु बघेल, संतोष सिंगौर, नरेन्द्र गायकवाड़, कृष्णा सिंगौर, अर्जुन बंधे, राधा बंधे, उग्रसेन सिंगौर, कामता सिंगौर, तुलसीयादव, युगल सिंगौर, ओमप्रकाश सिंगौर आंनद सिंगौर, लक्ष्मीसिंगौर, दानेश्वर सिंगौर, ईश्वर बंधे, विकास सिंगौर, सचिन सिंगौर, राजकुमार सिंगौर, सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।
अमलेश्वर थाना प्रभारी से सांकरा
के पंचों की सौजन्य मुलाकात
अम्लेश्वर। ग्राम पंचायत सांकरा के उपसरपंच रामशरण बंधे ने अपने समर्थक और ग्राम सांकरा के पंचों के साथ अम्लेश्वर थाना के नए प्रभारी बसंत बघेल से सौजन्य मुलाकात की।
सौजन्य मुलाकात में सांकरा के उपसरपंच रामशरण बंधे ने ग्राम सांकरा में पुलिस गश्ती बढ़ाने निवेदन किया। जिस पर थाना प्रभारी बसंत बघेल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि गश्ती बढाई जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाएगा।
इस सौजन्य मुलाकात में सांकरा के उपसरपंच रामशरण बंधे के साथ शुभम जांगड़े पंच, चंदन पंच, रोशन पंच, वीरेंद्र यदु पंच, श्यामू पंच, दुलेस्वरी पंच, पिंकी पंच, ईश्वरी पंच, हेमा यादव पंच, सम्पति पंच, अंजू पंच, झामीन पंच, कविता सिंगौर पंच आदि उपस्थित थे !
About The Author


 
 
 
 
 




