अम्लेश्वर। ग्राम पंचायत सांकरा के उपसरपंच रामशरण बंधे ने अपने समर्थक और ग्राम सांकरा के पंचों के साथ अम्लेश्वर थाना के नए प्रभारी बसंत बघेल से सौजन्य मुलाकात की।
सौजन्य मुलाकात में सांकरा के उपसरपंच रामशरण बंधे ने ग्राम सांकरा में पुलिस गश्ती बढ़ाने निवेदन किया। जिस पर थाना प्रभारी बसंत बघेल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि गश्ती बढाई जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाएगा।
इस सौजन्य मुलाकात में सांकरा के उपसरपंच रामशरण बंधे के साथ शुभम जांगड़े पंच, चंदन पंच, रोशन पंच, वीरेंद्र यदु पंच, श्यामू पंच, दुलेस्वरी पंच, पिंकी पंच, ईश्वरी पंच, हेमा यादव पंच, सम्पति पंच, अंजू पंच, झामीन पंच, कविता सिंगौर पंच आदि उपस्थित थे !
About The Author






