रायपुर। गौरव का पल था जब कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 के आयोजन में 26 अक्तूबर को आशीर्वाद भवन रायपर में 12 वी मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली कुमारी सौम्या दीक्षित को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।

सौम्या प्रथम प्रयास मे ही NEET क्वालीफाई कर MBBS शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर मे प्रवेश की है जिससे समाज के सभी लोगों के लिए गौरव का पल हैं, सौम्या की सफलता मे पापा डॉ अमित दीक्षित अधिष्ठाता, उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा एवं माता श्रीमती ममता दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा। जो अनुकूल वातावरण घर मे बनाये रखा, जिससे प्रथम प्रयास मे ही सफलता हासिल की, सौम्या की सफलता से पूरे समाज को गर्व है।
About The Author






