छत्तीसगढ़ :- CBSE अब प्राथमिक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई शुरू करने जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय और बोर्ड ने मिलकर निर्णय लिया है कि अब AI को किसी विषय के हिस्से के रूप में नहीं, बल्कि एक अलग विषय (इंडिपेंडेंट सब्जेक्ट) के रूप में शामिल किया जाएगा।
2026-27 सत्र से होगा लागू :-

नया पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू किया जाएगा। तीसरी कक्षा और उससे ऊपर के छात्रों को AI की शिक्षा दी जाएगी। इस पहल के लिए मंत्रालय एक AI इंटीग्रेशन फ्रेमवर्क तैयार कर रहा है, जिससे छात्रों और शिक्षकों दोनों को इस नई तकनीक के अनुरूप ढाला जा सके।
शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग :-
फिलहाल एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसमें शिक्षकों को AI टूल्स की मदद से पढ़ाने और पाठ योजनाएं तैयार करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसका उद्देश्य शिक्षा को तकनीक से जोड़ना और शिक्षकों को डिजिटल युग के अनुरूप तैयार करना है।
फिलहाल कहाँ पढ़ाई जा रही है AI :-
इस समय देशभर के 18,000 से अधिक सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक AI को 15 घंटे के कौशल मॉड्यूल के रूप में पढ़ाया जा रहा है। कक्षा 9 से 12 के लिए यह वैकल्पिक विषय के रूप में उपलब्ध है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




