अम्लेश्वर। श्री कृष्णा मोटर्स तिरंगा चौक अम्लेश्वर इस बार लाए है खुशियों को दुगुना करने का ऑफर, अपने कस्टमर को दे रहे हैं खुशियों की सौगात। अपने शानदार, डीलिंग, सर्विसिंग और कस्टमर का ख्याल रखने वाले कृष्णा मोटर के संचालक मनीष शर्मा ने बताया कि जीएसटी में छूट देने के अलावा हर बार नए ऑफर की तरह इस बार भी वह नया ऑफर अपने कस्टमर को दे रहे हैं।

कृष्णा मोटर के संचालक मनीष शर्मा ने बताया कि लगभग 5 वर्षों से लगातार वह अपने ग्राहकों को हर वर्ष अपनी कंपनी की ओर से नए ऑफर देते आ रहे हैं, इसी क्रम में इस वर्ष गाड़ी खरीदने वाले कस्टमर को ₹2000 की नगद छूट, हेलमेट, एयरफोन इसके अलावा चांदी का राम दरबार भेंट कर रहे हैं। दीपावली में उनकी ओर से अपने कस्टमर के लिए ऑफर है इसके अलावा कंपनी सर्विसिंग के बाद एक सर्विस फ्री देते है।

मनीष शर्मा ने आगे बताया कि स्पेशल ऑफर के साथ-साथ इस समय गाड़ी खरीदने वालो के लिए लकी ड्रा का भी आयोजन उन्होंने रखा है। जिसमे 1. प्रति किश्त 5000/- रु. हर माह की 10 तारीख के पहले जमा करना अनिवार्य होगा। 2. यह योजना 24 माह तक होगा। 3. लक्की कूपन ड्रा योजना में भाग्यशाली ग्राहक को बाकी बचे किश्ते जमा नहीं करना पडेगा। 4. लक्की ड्रा कूपन हर माह की 11 तारीख को शाम 7:00 बजे श्री कृष्णा मोटर्स तिरंगा चौक अमलेश्वर में निकाला जायेगा। 5. चार माह के बाद कूपन धारी ग्राहक को एडवांस हीरो मोटर सायकिल दिया जायेगा। 6. ईच्छुक कूपन धारी एडवांस में हीरो मोटर सायकल प्राप्त कर सकते है। सात्वना पुरस्कार सभी कूपन धारीयों को 2000 रु. तक का उपहार दिया जायेगा।
यह सारे ऑफर दीपावली के अलावा तुलसी पूजा तक जारी रहेगा। लगातार पांच सालों से कृष्णा मोटर्स अमलेश्वर तथा आसपास के अनेक गांव की पहचान बन गई है उनकी सर्विसिंग, उसके कस्टमर केयर से सभी प्रभावित है सबसे बड़ी बात है न्यूनतम रकम में यहां पर गाड़ियां फाइनेंस हो रही है गाड़ियों की सभी रेंज उपलब्ध है और सेम डे डिलीवरी भी दी जा रही है।
About The Author






