अम्लेश्वर। अमलेश्वर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3 के युवा पार्षद राजू सोनकर ने अपने जन्मदिन पर एक सराहनीय कार्य किया। उन्होंने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अमलेश्वर की छात्रा दामिनी साहू को साइकिल भेंट की और पर्यावरण के प्रति प्रेम जताते हुए एक पेड़ मां के नाम लगाया।
विदित हो युवा पार्षद राजू सोनकर पहले भी अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य अपने खर्चों से कर चुके हैं आज जन्मदिन के पावन अवसर पर उन्होंने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा दामिनी साहू को एक साइकिल भेंट की ताकि उसको स्कूल आने-जाने में परेशानी ना हो। इस दौरान अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम भी लगाया और पर्यावरण के प्रति अपना प्रेम दिखाया। इस अवसर पर उनके साथ पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर, खूबीराज सोनकर, खिलेश्वर चक्रधारी और आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
About The Author






