सांकरा । अम्लेश्वर। शिक्षा गुणवत्ता को उचित बनाए रखने हेतु आज ग्राम सांकरा में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता व सामाजिक अंकेक्षण के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
युवा सरपंच रवि सिंगौर ने बताया कि जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है ताकि हम अपने सामाजिक और सरकारी योजनाओं पहचान सके, जान सके हमें अपने अधिकारों के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है, जिसमें समुदाय और शिक्षकों की सहभागिता से छात्रों की शैक्षणिक स्थिति की समीक्षा की जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों का विकास करना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है।
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इस कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष और युवा सरपंच रवि सिंगौर, शाला समिति के अध्यक्ष तुलाराम सिंगौर, उपाध्यक्ष कामता सिंगौर, उपसरपंच रामशरण बंधे, संजय सिंगौर, सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर नेहरू तुरकाने, पंच महेंद्र पारधी, संजय कोशले और नरेन्द्र गायकवाड़ उपस्थित थे।
About The Author






