अम्लेश्वर। दशहरा त्योहार के आसपास रामलीला,रामायण और दशहरा के विभिन्न आयोजन अनेक स्थान पर होते हैं
लेकिन अपने सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने के लिए जो कार्य अमलेश्वर के पाषर्दगण रामलीला के माध्यम से करते आ रहे हैं आज एक मिशाल और उदाहरण है कि उन्होंने अपनी परंपरा जीवित बनाए रखने के लिए बचपन से लेकर आज जवानी तक विभिन्न सम्मानजनक पदों पर विराजित होने के बावजूद समय निकालकर हमारे धार्मिक परंपराओं को निभा रहे हैं और समाज में एक संदेश भी दे रहे हैं। इस प्रकार से धार्मिक व साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होते ही रहना चाहिये ,बच्चों में एक सकारात्मक संदेश जाता हैं हमारे प्राचीन ,सनातन ग्रंथो का ज्ञान मिलता हैं ,बहुत हद तक बच्चे मोबाइल जैसै टेक्नोलोजी का दुरूपयोग करने से भी दूरी बनाते हैं ।
नगर पालिका परिषद अम्लेश्वरडीही में 2 अक्टूबर विजया दशमी पर्व दशहरा के दिन भव्य संगीतमय रामलीला के साथ रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ l। जिसमें नगरपालिका के वर्तमान दो पार्षद जिसमें से ओमप्रकाश साहू ( नगर पालिका उपाध्यक्ष ) प्रभु श्री राम की भूमिका निभाया ,वहीं दूसरे पार्षद डोमन लाल यादव लंकेश रावण की भूमिका निभाये । ये दोनों बचपन से ही आज तक अच्छे मित्र हैं ,और नए बने नगर पालिका
अम्लेश्वर में नव निवर्चाचित पार्षद भी हैं , जिसको देखने के लिए दर्शकों में अच्छा खासा उत्साह रहा। दोनों पात्र अपना अपना रोल संवाद बखूबी निभाते आ रहें हैं ।
रामलीला कबीर चौक अमलेशवर डीह में हुआ जहाँ ,रामलीला में मेघनाथ वध ,कुंभकरण वध के साथ ही रावण वध किया गया , लीला मंडली में लक्ष्मण की भूमिका में हरि साहू ,हनुमान प्रहलाद साहू ,विभिषण सोनहर यादव के साथ अन्य पात्रो में राजेन्द्र मेश्राम , नरसिंग निर्मल , योगेश साहू ,राजा साहू , योगेश यादव लीला मंडली के संचालक गजानंद साहू ,वेंकटेश साह ( जुगनू ) ,यशु साहू डायरेक्टर ( KIT Group of education ) ,पुरानिक साहू , भागी साहू ,उमेश साहू ( पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष ) ,घासी यादव ,गिरधर साहू ,सहित गाँव के वरिष्ठ नागरिक श्री चैन सिंह साहू ,श्री सेवा राम साहू ,रामाधार साहू ,देव प्रसाद साहू सहित अन्य उपस्थित रहें ,कार्यक्रम में पूरुषो के साथ ही महिलाओं की भी अच्छी खासी भीड रही
About The Author






