जांजगीर। दशहरा के दूसरे दिन शुक्रवार रात 10:20 मिनिट में नैला फाटक जांजगीर में शराबी गेटमैन की लापरवाही के चलते राहगीर परेशान होते रहे। शराबी गेटमैन नशे में टुन्न होकर फाटक बंद कर सोता रहा। दूसरी तरफ राहगीर इंतजार करते रहे। पर 45 मिनिट तक न फाटक खुला और ना कोई ट्रेन गुजरी तो लोगों ने हल्ला मचाया। इसी बीच लोग गेटमैन के कमरे तक पहुंचे। लोगों के पूछने पर गेटमैन ने आज दशहरा है कह टरकाने की कोशिश की। इसी तरह फाटक खुलवाया गया दूसरी तरफ जांच के बाद शराबी गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है।
शुक्रवार 3 अक्टूबर की रात 10:20 में नैला रेलवे फाटक बंद था। यहां का गेटमैन पोर्टर संतोष कुमार नशे में सोया हुआ था। फाटक बंद होने से दोनों ओर राहगीर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे।। उन्हें लगा की ट्रेन गुजरने वाली होगी इस कारण फाटक बंद किया गया है। पर जब 45 मिनट तक कोई ट्रेन नहीं गुजरी उसके बाद भी फाटक बना रहा तो लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। लोग गेटमैन के कमरे तक पहुंचे। वह अंदर से दरवाजा बंद कर सोया हुआ था खटवाने पर वह लड़खड़ाते हुए बाहर निकला। उससे फाटक बंद रखने का कारण पूछने पर वह कुछ नहीं बता पाया। जब उसे ड्यूटी में शराब पीने की बात पूछी गई तो पहले तो वह मुकरता रहा फिर बोला आज दशहरा है इसलिए उसने शराब पी है।
इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की कतार फाटक नहीं खुलने से बढ़ती ही जा रही थी। वहां मौजूद ट्रैफिक आरक्षक ने व्यवस्था बनाने की कोशिश की और फंसे हुए वाहनों को निकलवाने के लिए घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन मास्टर के द्वारा बताया गया है कि गेटमैन को फाटक खोलने के तीन बार सूचना दी जा चुकी थी लेकिन उसने अनदेखी की।
About The Author






