रायपुर। कवर्धा। किसान कल्याण फाउंडेशन द्वारा संचालित कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास का जिला कबीरधाम ग्राम पंचायत बोधाईकुंडा में भव्य रूप से कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास शुभारंभ हुआ।
जिसमें प्रमुख रूप से मुख्यातिथि डॉ उदय भान सिंह चौहान रायपुर एवं विशेष अतिथि किसान कल्याण फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक घनश्याम प्रसाद यादव एवं नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बृजेश चौरसिया रायपुर साथ में जिला कोऑर्डिनेटर परमजीत सिंह सलूजा रायपुर की उपस्थिति रही। जिसमें किसान कल्याण फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रभारी भगवती मिरज के द्वारा ग्राम में पहुंचने के बाद गाजे बाजे डीजे के साथ पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया एवं एक किलोमीटर तक रैली से स्वागत किया साथ में कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समस्त अतिथि ने मां सरस्वती, बाबा गुरुघासी दास जी एवं बाबा भीमराव अंबेडकर जी तैल चित्र में पूजा अर्चना कर सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया।
किसान कल्याण फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष बृजेश चौरसिया ने कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास संचालित किया जा रहा है जिसमें आप सभी अपने बच्चों को कोचिंग क्लास में भेजे और गांव से शहर भेजे ऐसा उन्होंने कहा साथ में किसान कल्याण फाउंडेशन द्वारा संचालित कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास संस्थापक घनश्याम प्रसाद यादव उपस्थित पालक एवं जनप्रतिनिधि लोगों को विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों को संस्कार एवं व्यवहार के साथ अच्छी शिक्षा प्रदान करने आपके ग्राम पंचायत में टीचर भर्ती किया गया है।
जिसमें बच्चों को पूर्ण जानकारी कंप्यूटर क्लासेस सहित खेलकूद जनरल नॉलेज नवोदय के साथ जानकारी दिया जाएगा एवं हमारे बीच में किसान कल्याण फाउंडेशन संरक्षक डॉ उदय भान सिंह चौहान रायपुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य जबसे बना है उनका मान सम्मान नहीं हो रहा है ये बहुत ही चिंता जनक है क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य में हीरा कोयला बक्साइड के साथ धन धान्य से परिपूर्ण होने के बावजूद हमारा छत्तीसगढ़ राज्य उसका सदुपयोग नहीं कर पा रहा है इस लिए आप सभी अपने बच्चों को कोचिंग क्लास संचालित किया जा रहा, उसमें उसकी पढ़ाई लिखाई एवं उनकी व्यवहारिकता पर ध्यान देते हुएअपने बच्चों को कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास संचालित किया जा रहा है उसमें भेजे ऐसा उन्होंने विस्तार से जानकारी दिया एवं उपस्थित पालक लोगों को बच्चे की भविष्य के बारे में आप सभी पालक को विशेष आग्रह किया साथ में ग्राम पंचायत सरपंच एवं उपसरपंच सहित सभी को अवगत कराते हुए अपनी बात रखी कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में आभार प्रकट किया।
किसान कल्याण फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती भगवती मिरज छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं डायरेक्टर ने साथ में बच्चों को पेन कॉपी स्टेशनरी सामान देकर कोचिंग क्लास संचालित करने हेतु विशेष रूप पालक एवं जनप्रतिनिधि को अपने बच्चे को कोचिंग क्लास में भेजने को कहा , जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई अच्छे हो सके ऐसा आयोजनकर्ता भगवती मिरज ने कहा साथ में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गजेंद्र लांझी एवं पंचायत कोऑर्डिनेटर प्रसन्नता मिरज भी उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए किसान कल्याण फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद यादव एवं संरक्षक डॉ उदय भान सिंह चौहान रायपुर साथ प्रदेश अध्यक्ष बृजेश चौरसिया रायपुर एवं जिला कोऑर्डिनेटर परमजीत सिंह सलूजा रायपुर ,ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश कुमार वर्मा, उपसरपंच पुष्पा जांगड़े, पंच भूमिका चंद्रवंशी साथ में गांव के वरिष्ठ नागरिक अरुण वर्मा, दीपचंद वर्मा,भागबली साहू,तिहारी लांझी, जौहरी कौशले, फागुराम कुर्रे , मंजू राम कुर्रे, जलेश नारंग, चंद्रप्रकाश मिरज, प्रमोद बघेल, फलित मिरज,सरजू टंडन बोधाई कुंडा टीचर साथ में लोहारा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दानेश्वर पटेल एवं टीचर तुलसी पटेल एवं जिला कोऑर्डिनेटर बेमेतरा बुधराम साहू एवं नवागढ़ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ममता मानिकपुरी, खेमलता निर्मलकर, टेकुराम चंद्रवंशी, हेमंत जांगड़े,कन्हैया साहू जी एवं समस्त ग्राम वासी ग्राम पंचायत बोधाईकुंडा के साथ बच्चे एवं पालक गण की उपस्थिति रही*
About The Author






