अम्लेश्वर। अपने खून से किसी दूसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य माना जाता है। यही वजह है कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत विगत दिनो भाजपा अमलेश्वर मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत झीट के स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे युवा आदित्य चंद्राकर ने किया रक्तदान।
युवा आदित्य चंद्राकर 22 वर्ष जो एमबीए फाइनल सेमेस्टर के छात्र हैं उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है जिससे हम किसी को नया जीवन दे सकते हैं। आमतौर पर डोनेट किए गए ब्लड का इस्तेमाल विभिन्न मेडिकल कंडीशन जैसे खून की कमी, एनीमिया, किसी हादसे और कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है। ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया में, आमतौर पर एक व्यक्ति ब्लड बैंक या किसी ऐसे संगठन को अपनी खून देता है, जो जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्र करता है।
उन्होंने आगे बताया कि विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के कारण खून की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए मकसद से ही रक्तदान किया जाता है। ऐसे में ब्लड डोनेशन के बारे में जागरूकता बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों से रक्तदान करने के लिए मोटिवेट करने के मकसद से से ही उन्होंने भी रक्तदान किया और कहा कि यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।
शिविर में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति नीलम चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, नगर पालिका अध्यक्ष अमलेश्वर दयानंद सोनकर, सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर, महामंत्री कैलाश यादव, सरपंच राजू साहू, सरपंच गायत्री साहू, लक्ष्मी देवांगन, मधुकांत साहू, वर्षा कश्यप, फेरहा राम धीवर, शिव कुमार साहू, धर्मेंद्र सोनकर, मोहनलाल सर्वे, पन्ना बंजारे, प्रकाश चंद्राकर, संदीप चंद्राकर, टीकाराम साहू, मनीष कोसले, कार्तिक निषाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






