पार्षद यामिनी यादव ने सुशासन त्यौहार में लगाया था आवेदन
राज्य शासन ने करोड़ों रुपए की स्वीकृति दी
अमलेश्वर। राज्य शासन ने अनेक पुल पुलिया निर्माण में परसदा मगरघटा बगीचा नाला पुल को बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विदित हो कि सुशासन त्यौहार में वार्ड के पार्षद यामिनी यादव ने पुल बनाने की मांग को लेकर आवेदन लगाया था। पुल के बन जाने से हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत और आवागमन होगा सुगम।
अम्लेश्वर पालिका अंतर्गत मगरघटा राजीव गांधी वार्ड नंबर 15 की पार्षद यामिनी यादव ने बताया कि परसदा मगरघटा
मार्ग में बगीचा नाला के पास रोड के साथ-साथ नवीन पुल का भी निर्माण होना था लेकिन किसी कारणवश नहीं बन पाया, लगभग 6 वर्ष तक पुल के नहीं बनने से जहां अमलेश्वर,भोथली, मगरघटा मार्ग जो परसदा, कुम्हारी और सीधे नेशनल हाइवे को जोड़ता है बारिश के दिनों में पुल नही बनने के कारण कट जाता था। जिससे आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने आगे बताया की अम्लेश्वर से कुम्हारी आने जाने वाले लोग इस मार्ग का उपयोग करते है जिसमे स्कूली बच्चे, दिहाड़ी मजदूर तथा कॉलोनी में रहने वाले, गांव में रहने वाले लोगो तथा अन्य शामिल है। बारिश के दिनों में बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रहना पड़ता था तो वही कामगार मजदूर जो रोज काम करने के लिए आते जाते थे उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसके अलावा अनेक हजारों यात्री इस मार्ग का उपयोग करते थे लेकिन कुछ वर्षों से पुल का निर्माण नहीं होने के कारण अनेक स्थानों से घूम कर अपने गंतव्य तक पहुंचाना पड़ता था।
यामिनी यादव पार्षद ने आगे बताया की सुशासन तिहार में पुल निर्माण के लिए आवेदन को सरकार ने संज्ञान में लिया और हजारों लोगों की परेशानियों को देखते हुए करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले पुल को स्वीकृति प्रदान कर दी है। सरकारी प्रक्रिया का बाद बहुत जल्दी पुल का निर्माण होगा।
About The Author






