अम्लेश्वर। अमलेश्वर नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 9 में नाला निर्माण कार्य के लिए खोदा गया गडडा अब बारिश में
परेशानी का कारण बन रहा है। अमलेश्वर डीह बस्ती जो पाटन रोड मुख्य मार्ग है रोजाना यहाँ से हजारो वाहन का आवाजाही होती है लेकिन इसी मार्ग पर बीते 7 से 8 दिन हो गए लेकिन अब तक निर्माण कार्य चालू नहीं हो पाया है।

खाना पूर्ति के लिए एक हाईवा रेती फिर गिट्टी गिराया गया है लेकिन सवाल यह है कि बारिश के दिनों में ऐसा लापरवाही क्यो गड्ढा इतना गहरा है उसमे पानी भर गया है, गडडा इतना बड़ा है कि इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी खतरा बना हुआ है। डर तो इस बात का है कि रोजाना स्कूली बच्चे पैदल इसी मार्ग से आते जाते हैं इसके अलावा हजारों की संख्या में गाड़ियां यहां से गुजरती है। बारिश का दिन है थोड़े से पानी गिरने से ही मिट्टी होने के कारण कीचड़ हो जाता है जिसके चलते फिसल कर गिर जाने की संभावना है।

इस संबंध में अमलेश्वर पालिका के इंजीनियर प्रवीण साहू
ने बताया कि से गड्ढे में जो पानी भरा है उसे निकालने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है साथ ही आगे का कार्य किया जाएगा।
About The Author






