रायपुर। स्वर साधन म्यूजिकल ग्रुप की शानदार प्रस्तुति से एक बार फिर गुलजार हो उठा माया सुरजन हाल। शनिवार 13 सितंबर को स्वर साधना म्यूजिकल ग्रुप ने एक बार फिर अपने साथियों सहित गायन के प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक गाना गया। इस दौरान मायाराम सुरजन हाल पूर्ण रूप से भरा रहा।
स्वर साधन म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर साधना उपाध्याय ने बताया कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से शुरू होकर देर रात तक चला शुरुआत में मां सरस्वती के प्रार्थना के पश्चात गायन का सिलसिला प्रारंभ हुआ। डायरेक्टर साधन उपाध्याय ने आगे बताया कि नए और पुराने 45 चुनिंदा गानों को 22 गायक कलाकारों ने अपने सुरों से सजाया और आखरी समय तक दर्शकों को बांधे रखा।
साधना उपाध्याय ने आगे बताया सयोंजक बबीता मिश्रा ने लिस्टिंग क़े अनुसार अपने कार्य को बखूबी निभाया वही मंजूषा मिलिंद माटे की शानदार एंकरिंग नें आखिरी तक दर्शकों क़ो बांधे रखा। कार्यक्रम में योगेश भावे,संरछक वर्षा खेरडेकर, डॉ मंजीत सिंह,आशुतोष अग्रवाल एवम समस्त साथियो का पूरा सहयोग रहा, कार्यक्रम का उदेश्य महिलाओ क़ो मंच प्रदान करना है ।
About The Author






