रायपुर।: छत्तीसगढ़ में यूनिफाइड कमांड की बड़ी बैठक शुरू हो गई है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं । यह बैठक नया रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में आयोजित की गई है और इसमें नक्सलवाद के खात्मे की रणनीति तय की जाएगी ।
बता दें कि, इस बैठक में बस्तर के विकास पर भी चर्चा हो रही है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीडीजी, एसएसबी, सीआईएसएफ के अधिकारी भी शामिल है। इसके अलावा, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए।
About The Author






