रायपुर। भादो पूर्णिमा एवं वंश गद्दी स्थापना दिवस के अवसर पर कबीरपंथ धर्मनगर दामाखेड़ा के आचार्य पंथश्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब एवं नवोदित वंशाचार्य पंथश्री उदित मुनि नाम साहेब के दर्शन एवं बंदगी कर आशीर्वाद लेने के लिए देश-विदेश एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों की संख्या में अनुयायी श्रद्धालुजन कटोरातालाब स्थित प्रकाशमुनि नाम साहेब के निवास प्रकाश कुंज में पहुंचे। इसके पश्चात पंथश्री उदित मुनि नाम साहेब का दर्शन, बंदगी एवं आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ 9 बजे गुरु महिमा के साथ शुरू हुआ उसके पश्चात नवोदित वंशाचार्य पंथश्री उदित मुनि नाम साहेब गद्दी पर विराजमान हुए जहां उनकी आरती की गई एवं दूर-दूर से आए अनुयायियों ने कतारबद्ध होकर पान-फूल एवं नारियल के साथ बंदगी करके आशीर्वाद लेते गए। यह क्रम रात्रि तक चला। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने साहेब बंदगी के जयघोष के साथ श्रद्धा भक्ति उनके मन में साफ झलक रहा था।
उल्लेखनीय है कि कबीरपंथ के गुरु गद्दी की स्थापना आज ही के दिन विक्रम संवत् 1540 भादो पूर्णिमा के अवसर पर गुरु धनी धर्मदास साहब को सद्गुरु कबीर साहब ने गुरुवाई प्रदान की थी, और वंश गुरु गद्दी की स्थापना हुई थी।
इस अवसर पर सद्गुरु कबीर सेवा समिति एवं आमिन माता महिला मंडल तथा सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हैं। सभी आंगतुकों के लिए भोजन भंडारा भी चल रहा है। उल्लेखनीय है कि नवोदित वंशाचार्य उदित मुनि नाम साहेब ने केडीवी मिशन (कबीर धर्मदास वंशावली मिशन) जीव दया और आतम पूजा के सिद्धांत को लेकर चला रहे हैं अर्थात करुणा, दया और विश्वास के कबीरपंथ का रास्ता है।

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






