रायपुर-राजधानी में सोमवार रात 8 बजे से गणेश झांकी निकाली जाएगी। इस बार भी शारदा चौक से शुरू होगी। यहीं गणेश झांकियों को टोकन दिया जाएगा। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से आएंगी और शारदा चौक में रूकेंगी। यहां से एक-एक कर झांकियों को छोड़ा जाएगा। एमजी रोड, मालवीय रोड, सदरबाजार,कंकाली अस्पताल चौक,पुरानी बस्ती, अश्वनी नगर से महादेव घाट तक रात में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

मुख्य मार्ग पर आकर मिलने वाले गलियों पर बांस बल्ली के बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिए हैं जो शाम 6 बजे के बाद प्रभावशाली हो जायेंगे। पुलिस के जवान व ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी ओर नेताओं के मंच भी सज गए हैं जहां से झांकियों पर पुष्पवर्षा की जायेगी। पुलिस ने पहले ही रूट चार्ट जारी कर दिया है,इसलिए आम लोगों को परिवर्तित मार्ग से आवाजाही का ध्यान रखना होगा।
About The Author






