पाटन। स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम परिसर, पाटन में 25वीं शालेय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन एवं फेंसिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल थे।
नीलम राजेश चंद्राकर (सभापति, जिला पंचायत) ने बताया कि आज शालेय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन एवं फेंसिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जो 7 सितंबर तक चलेगा।इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना करतब दिखाएंगे। कार्यक्रम में सबसे पहले माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन की गई और बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक और मनमोहन प्रस्तुतियां दीं इस दौरान राजकीय गीत के माध्यम से खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथियों में नीलम राजेश चंद्राकर (सभापति, जिला पंचायत), कल्पना साहू, कीर्ति नायक (अध्यक्ष, जनपद पंचायत पाटन), योगेश निक्की भाले (अध्यक्ष, नगर पंचायत पाटन) ,जिला प्रशासन एवं शालेय शिक्षा विभाग, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी तनवीर अकिल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।संचालन सनत साहू ने किया।

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




