सांकरा। उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अनुसंधान केंद्र सांकरा में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी के संगठन ने जोरदार प्रदर्शन किया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वह काफी दिनों से परेशान है। स्थिति आज आंदोलन
तक पहुंच गई। इस दौरान अमलेश्वर थाना के टी आई
अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन ने आज 12:00 बजे दुर्ग के सांकरा में स्थित महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया लगभग 150 से अधिक की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।
पुराने विश्वविद्यालय से लेकर नए विश्वविद्यालय भवन तक जोरदार नारेबाजी करते हुए पहुंचे प्रदर्शन में दुर्ग और रायपुर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। उन्होंने बताया कि उनकी मांगे कई सालों से लंबित है जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिस कारण स्थिति आज आंदोलन तक पहुंच गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बताया कि उनकी मांगों में 1. विश्वविद्यालय में पंजीकृत शोधार्थियों को विगत 2 वर्षों से आज शोधवृत्ति आज दिनांक तक नहीं दी जा रही है। 2. विश्वविद्यालय के कुलसचिव के विरुद्ध विभिन्न शिकायत प्राप्त होने के पश्चात 8 माह पूर्व राज्यपाल के कार्यालय द्वारा उनको मूल पद में भेजने का आदेश जारी कर चुके किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं।3. विश्वविद्यालय में दो वर्ष पूर्व तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग श्रेणी हेतु भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए किन्तु आज दिनांक तक इसकी परीक्षा आयोजित की गई।
4. विश्वविद्यालय में प्राथमिक उपचार हेतु किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है इस हेतु उचित व्यवस्था की जाए।
5. विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षको को ICAR से संबद्ध अन्य महाविद्यालयों के अनुरूप वेतनमान प्रदान की जानी चाहिए, जैसी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया।
About The Author






