पाटन। ग्राम पंचायत सेलूद में ब्लॉक स्तरीय “दीदी के गोठ” का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रियंका ऋषि महोबिया संचालक पँचायत एवम ग्रामीण विकास छत्तीसगढ़ शासन, दिनेश अग्रवाल जी संयुक्त संचालक पँचायत एवं ग्रामीण विकास छ ग शासन, अध्यक्षता कीर्ति नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, अतिविशिष्ठ अतिथि नीलम चन्द्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग, चन्द्रिका कलिहारी सदस्य जनपद पंचायत पाटन, राजेश चन्द्राकर सांसद प्रतिनिधि, खिलेश मार्कण्डेय सरपंच ग्राम पंचायत सेलूद थे।
कार्यक्रम में लखपति दीदीयो द्वारा लखपति दीदी बनने लिए किए प्रयास की जानकारी दिया गया व रेडिओ प्रसारण के माध्यम से केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान जी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से दीदी के गोठ के तहत मातृशक्ति को सशक्त व स्वावलम्बन बनाने के सम्बन्ध में गोठ बात सुनाया गया। अतिथियों के उदबोधन पश्चात ग्रामीण विकास संबंधित विभिन्न मांग के साथ आभार ब्यक्त ग्राम के सरपंच खिलेश मार्कण्डेय ने किया व कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार साहू ने किया।
उक्त अवसर पर आकाश सोनी उपसंचालक दुर्ग,जागेन्द्र साहू मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन, श्वेता यादव, अति.मुख्यकार्यपालन अधिकारी, डालिमलता नाग कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, हरिशंकर साहू सब इंजीनियर,असफाक अहमद,योगेश्वर महिपाल, अनिल तिवारी,सहित अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण व बिहान समूह के सदस्यगण उपस्थित थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm

About The Author


 
 
 
 
 




