रायपुर। आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में जहां लोग अपने स्वार्थ के पीछे भागते हैं वही आज आम आदमी को राहत देने के कार्य में भगवान महावीर के नाम से महावीर प्रसादम का वितरण हर रविवार को लगातार 6 महीने से सुबह 10:00 से 11 के बीच किया जाता है।
संस्था के अनीता लूनिया ने बताया कि महावीर प्रसाद में पोहा का वितरण किया जाता है। यह कार्यक्रम लगातार 6 महीने से चल रहा है जिसमें आमजन को महावीर प्रसादम के रूप में पोहा का वितरण किया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम का संचालन वर्धमान चोपड़ा के माध्यम होता तथा इस वितरण के कार्यक्रम में वर्धमान चोपड़ा,सोनाली लूनिया, जेएस ठाकुर, किशोर बोथरा, अनीता लूनिया सहित आदि लोग अपना कर्तव्य निभाते।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






