दुर्ग :- स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी की हैरान करने वाली वारदात हुई है. यहां एक महिला ने एक पुरुष को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. उसने उसके वायरल मैसेज और चैट्स को पीड़ित युवक की पत्नी के सामने उजागर करने की धमकी दी. इस तरह आरोपी महिला ने एक दो नहीं बल्कि कुल 4 लाख 93 हजार रुपये वसूल लिए.
पैसे दो नहीं तो मैसेज कर दूंगी वायरल :-
पीड़ित शख्स ने भिलाई नगर थाने में 24 अगस्त को केस दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया कि पीड़ित महिला उसे काफी समय से धमका रही है. आरोपी महिला दोनों के बीच हुई बातचीत को वायरल करने की धमकी दे रही है. उसे चैट्स को उसकी पत्नी के सामने उजागर करने की बात कह रही है. इस तरह धमकाकर उसने कुल 4 लाख 93 हजार रुपये ठग लिए हैं.
पुलिस की तफ्तीश में हुआ खुलासा :-
पुलिस ने तफ्तीश के बाद बताया कि आरोपी महिला लगातार युवक को धमका रही थी. तेरे मैसेज वायरल कर दूंगी. पुलिस में रिपोर्ट कर दूंगी, तेरी बीवी को सब बता दूंगी. जिससे पीड़ित मानसिक दबाव में आकर रुपए देने को मजबूर हो गया. उसने चार लाख रुपये से ज्यादा उसे दे दिए.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






