अम्लेश्वर। खुडमुड़ा । अम्लेश्वर पालिका के अंतर्गत आने वार्ड खुडमुड़ा पहुंच मार्ग में जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए,आम दिनों में तो परेशानी होती है लेकिन बारिश ने परेशानी और बढ़ा दी। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करा चुके है। लेकिन फिलहाल किसी प्रकार की कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई।
राजू सोनकर पार्षद ने बताया कि खुडमुड़ा मार्ग इतना जर्जर हो चुका है बड़े-बड़े गड्ढे के बीच लहराती गाड़ियां चल रही है जिससे खतरे का अंदेशा बना हुआ है। इस मार्ग से होकर हजारों यात्री आते जाते हैं। स्थानीय नागरिक तथा छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए यह रास्ता ही एकमात्र विकल्प हैं। बारिश के दिनों में परेशानी और बढ़ गई है गड्ढे में भरे हुए पानी निकासी का कोई साधन नहीं है खतरा लगातार बना हुआ है।
पार्षद राजू सोनकर ने आगे कहा कि गांव-गांव में सरकार द्वारा आवागमन के साधन के लिए सड़कें बनाई जा रहीं हैं। पर देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते सड़कें पहले ही जर्जर हो रही हैं। मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हो जाती है।
About The Author






