पाटन। औंधी। अमलेश्वर। पोषण भी पढ़ाई भी के थीम पर आज ग्राम पंचायत औंधी में छत्तीसगढ़ सरकार के रजत जयंती 2025 के अंतर्गत महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामवासी सहित आसपास के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
नीलम चंद्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चो को आंगनबाड़ी में शिक्षा, संस्कार, खेल और कहानियों पर आधारित शिक्षा। बच्चों को खेल-खेल में कंप्यूटर, विज्ञान और ब्रह्मांड जैसे विषयों से परिचित कराया जाता है। कुछ आंगनबाड़ियों में एआई (AI) और स्मार्ट टीवी का उपयोग करके बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाया जा रहा है।
कीर्ति नायक ने कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए व्यंजनों की सराहना की उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद लिया और उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी व्यंजन हमारे संस्कारों को दर्शाती है।
पुष्पा गुप्ता परियोजना अधिकारी ने बताया कि पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर बच्चों द्वारा ई सी सी ई की गतिविधि में बाल गीत ,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, बच्चों को खेल खेल में शिक्षा क्यों जरूरी पर जानकारी दी।

डॉक्टर अनुपमा नायक ने औषधि युक्त पौधों से उपचार की जानकारी दी कहा कि प्राकृतिक जड़ी-बूटियाँ हैं जिनमें ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो विभिन्न बीमारियों के इलाज में सहायक होते हैं।
माधुरी वर्मा सेक्टर सुपरवाइजर ने बच्चों द्वारा की गई पढ़ाई कराने के साधन के बारे में बताया कि बुनियादी साक्षरता और अंकगणित निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को बुनियादी साक्षरता और अंकगणित में दक्ष कराया जाता है। बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य के बारे में शिक्षा दी जाती है.
कार्यक्रम में नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सभापति, कीर्ति नायक जनपद अध्यक्ष, राजेश चंद्राकर, देश लहरें सरपंच औंधी ,उपसरपंच,अनुपमा नायक आर्युवेदिक डॉक्टर, बच्चों के पालक, कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जिससे कार्यक्रम में उत्सव और हंसी-खुशी का माहौल रहा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




