पखांजूर। श्रीपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बड़कोट में सोमवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने कहर बरपाया। दंतेल हाथी द्वारा कई ग्रामीणों के मकानों को क्षति पहुँचाई गई। इसमें ग्राम के दसरू नेताम और दसरू ध्रुवा के घर प्रमुख रूप से प्रभावित हुए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड लगातार गाँव के आसपास डेरा डाले हुए है और आए दिन हमला कर घर, खलिहान व फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है। इससे गाँव के लोग दहशत में हैं और रातभर जागकर अपने परिवार और संपत्ति की रक्षा कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की जा रही है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और हाथियों के नज़दीक जाने का प्रयास न करें।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे हमलों से उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है और प्रशासन से उचित मुआवज़े व स्थायी समाधान की मांग की है।
About The Author


 
 
 
 
 




