कबीरधाम :- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 50 करोड़ की ठगी करने वाले तीन मुख्य आरोपियों को धर-दबोचा है। आरोपियों ने ठगी के पैसों से खुद के लिए प्रदेश के कई जिलों में महंगी जमीन, लग्जरी गाड़ियां खरीदी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महत्वपूर्ण दस्तावेजों समेंत कई अन्य सामान जब्त किया है।
दरअसल, 30 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी शिव सोनी निवासी ने थाना कवर्धा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD./निवेश किंग नामक कम्पनी के संचालक धर्मेश धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे व नारायण प्रसाद धुर्वे ने 10 प्रतिशत प्रतिमाह लाभांश और एक वर्ष बाद मूल राशि लौटाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की। इस शिकायत पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 672/2024 धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया।
लगातार कई दिनों की मेहनत, दस्तावेजों की जांच और विभिन्न जिलों में दबिश देने के बाद आरोपियों को आज धरदबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और ठगी की रकम से खरीदी गई संपत्तियों के सबूत जब्त किए हैं।
कबीरधाम में 1.39 करोड़ की ठगी :-
अब तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने केवल कबीरधाम जिले में ही लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपये की ठगी की है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित अन्य जिलों में इनके खिलाफ कुल लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने ठगी की रकम से बिलासपुर में 57 लाख रुपये की जमीन, कवर्धा में 1 करोड़ 10 लाख रुपये की भूमि, और टाटा हैरियर व अर्टिगा जैसी लग्ज़री गाड़ियाँ खरीदीं।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा “आर्थिक अपराधियों के लिए छत्तीसगढ़ की धरती सुरक्षित नहीं है। निवेशकों को लूटने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। कबीरधाम पुलिस की टीम ने कई जिलों में लगातार दबिश दी, बैंक ट्रांजेक्शन खंगाले और सबूतों को एक-एक कर जोड़ा, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई।” संपूर्ण कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा, थाना पांडातराई प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, साइबर प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, ASI सुरेश जायसवाल, कौशल साहू, दर्शन साहू, संजीव साहू, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू, अभिनव तिवारी, वैभव कल्चुरी, बालेश धुर्वे, आरक्षक लेखा चंद्रवंशी, संदीप शुक्ला, अमित ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






