रायपुर :- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों को अब गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है, क्योंकि बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 18 घंटे के लिए 6 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ में आज मौसम कैसा रहेगा?
छत्तीसगढ़ के इन 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी :-
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 18 घंटे के लिए छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। उनमें बीजापुर, सुकमा, रायगढ़, बलौदा बाजार, जांजगीर चांपा और रायगढ़ शामिल है। इसी के साथ ही गरज-चमक के साथ तेज आंधी चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव वाला क्षेत्र :-
मौसम विभाग (IMD) की माने तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह छत्तीसगढ़ में अगले एक से दो दीन तक हल्की से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 18 अगस्त तक 755.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बलरामपुर में 1141.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं बेमेतरा में सबसे कम 366.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।
पिछले 24 घंटे में दो संभागों में जमकर हुई बारिश :-
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दुर्ग और बस्तर संभाग में जमकर बादल बरसे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कई जगहों पर सोमवार रात को बारिश हुई है। वहीं मंगलवार की सुबह भी राजधानी में बादल छाए हुए हैं। जिसके कारण मौसम सुहावना हो गया है। ऐसे में आर राजधानी का तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। साथ ही कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






