बैठक में पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर शामिल, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष महेंद्र साहू ने कई निर्णय लिए
अम्लेश्वर। आज समिति गठन के बाद ग्राम विकास समिति की बैठक शीतला मंदिर प्रांगण में रखी गई थी। सीमित के सदस्यों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर और ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष महेंद्र साहू शामिल हुए।
समिति ने आज शीतला मंदिर के आसपास बेजा कब्जा ना हो इसलिए जेसीबी से साफ सफाई करवा है,भविष्य में यह पर पेड़ पौधे लगाकर सौंदर्यकरण और स्वच्छता का कार्य किया जाएगा। मंदिर के आसपास किसी प्रकार की गंदगी ना हो इसलिए समिति ने इस पर भी रूपरेखा बनाई है। समिति ने बताया कि भविष्य में शीतला तालाब को समतल कर इस पर साफ पानी भरा जाएगा ताकि मंदिर में आने जाने में श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में आसानी हो।
 इसी क्रम में एक दिन पहले ही ग्राम समिति का गठन किया गया था जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष महेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष नारायण यादव, सचिव देवानंद ठाकर,सहसचिव चिन्तामणी निषाद, कोषाध्यक्ष खिलेशवर चक्रधारी, संरक्षक श्रीरामजी साहू, श घनश्याम साहू , प्रेमलाल साहू, सलाहकार तिरोध यादव, जीवनंदन वर्मा,पोसु पठारी, पोखराज गोस्वामी, गिरधर साहू, विष्णु यदु, नेतराम यदु ।

इसी प्रकार सदस्यों में सभी समाज के लोगो का समिति में स्थान दिया है। श्री गजाधर साहू, चन्दु साहू, तुलसी साहू, ईश्वर साहू, रूपराम साहू। नंदकुमार ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, कासी ठाकुर, मिलऊ ठाकुर, सुगम ठाकुर, संतोष चक्रधारी, रतनू चक्रधारी,तुलाराम चक्रधारी, राकेश चक्रधारी, दामोदर चक्रधारी,विष्णु यादव,धरम यादव, ईश्वर यादव, चंदू यादव,रमाशंकर यादव, अर्जुण निषाद, चिंटू निषाद, समझ निषाद, दीनु निषाद, सोमण निषाद है।
साथ ही मुख्य रूप से ईश्वर साहू, गजाधर साहू,कृष्णा चक्रधारी, खिलेशवर साहू, दुलार साहू,राजा गोस्वामी, गणेश चक्रधारी, भगवान साहू, सागर यादव, योगेंद्र यादव, पिंटू साहू, रामाधार यादव,सुमित साहू,अजय साहू, नरेश चक्रधारी, टिकेंद्र साहू,भावेश साहू, ज्ञान यदु, पवन चक्रधारी,एवं समस्त ग्राम वाशी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




