रायपुर। स्वतंत्रता दिवस,,यौमे आज़ादी,,के मुबारक मौके पर औलिया चौक में जश़ने आज़ादी मनाया गया जिसमें जनाब अमरजीत सिंह छाबड़ा , अध्यक्ष अल्प संख्यक आयोग छत्तीसगढ़ , ने तिरंगा परचम फहराकर शुरूआत की देश की आजादी के लिए शहीद हुए अमर शहीदों और देश के उन महान शिक्षाविद, और साइंटिस्ट,सी,वी, रमन व ए, पी,जे, अब्दुल कलाम तथा महिलाओं की शिक्षा हेतु कांति कारी योगदान देने वाली, फातिमा शेख व सावित्रीबाई फुले नमन करते हुए, आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाली योद्धा सोफिया कुरैशी व व्योमिका सिंह के सौर्य को याद किया गया।अंत में मिठाईयां बांटी गई। आयोजन कर्ता मो, इकबाल, अब्दुल गनी, राकेश अवस्थी, राहिल रहुफी,न ईम अशरफी, शोएब खान, सुनील ठाकुर, रफीक सिद्दीकी,मो, फारुक, नेहाल खान,अजमत अली,योगेश साहू, रफीक रंगराज व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
About The Author






