पाटन। जिला पंचायत दुर्ग की सभापति ने कहा कि पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण पाटन ब्लॉक के कई गांव के खेतों में दरारें पड़ने लगी है किसानो को चिंता सताने लगी है कि उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद न हो जाए, बारिश नहीं होने के कारण से खेतो में दरारें साफ देखी जा सकती है।
जिला पंचायत दुर्ग की सभापति नीलम राजेश चंद्राकर ने ने कहा कि रोपाई बियाशी का कार्य पूरा हो चुका है और अब खेतों को पानी की सख्त जरूरत है क्षेत्र में विगत कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण खेतों में पड़ रही दरारें साफ नजर आने लगी है, फासले सूखने की कगार पर है ऐसे में किसानों का चिंता होना स्वाभाविक है।
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के किसान चिंतित है व उनके पास आए थे पानी की मांग को लेकर उन्होंने दुर्ग सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री से इस संबंध में बात और कहा कि क्षेत्र के फसल सूख रहे हैं तांदुला बांध से तत्काल खेतो लिए पानी छोड़ा जाए ताकि किसानों की साल भर की मेहनत बर्बाद ना हो और खेती किसानी का कार्य सुचारू रूप से चल सके।
About The Author






