मरवाही :- छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में घरेलू विवाद के चलते एक ससुर ने अपनी बहू पर टांगिया (कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार) से हमला कर दिया। हमले में बहू गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे मरवाही थाना क्षेत्र में घटित हुई। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मरवाही निवासी ममता पोर्ते सोमवार दोपहर अपने घर लौट रही थीं। बताया जा रहा है कि ममता का अपने ससुर शिवा गोंड से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद गुस्से में आए ससुर ने टांगिया उठाकर बहू के सिर पर जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद ममता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं।
घटना के तुरंत बाद घर के अन्य परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल ममता को आनन-फानन में मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि ममता के सिर पर गहरे घाव हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर मरवाही थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी शिवा गोंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 109 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ससुर-बहू के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था, जो इस हमले का कारण बन सकता है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे की वास्तविक वजह जानने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घरेलू हिंसा की घटनाएं चिंताजनक हैं और परिवारों में आपसी विवाद को बातचीत से हल करना चाहिए, ताकि ऐसे गंभीर अपराधों को टाला जा सके। पुलिस ने टांगिया को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






