धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर नशा मुक्ति के अभियान को गंभीरता से लेते हुए, सार्वजनिक स्थान पर गांजा सेवन करने वाले एक आरोपी के विरुद्ध पहली बार NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है। 5 अगस्त 2025 को सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सिहावा चौक सिहावा रोड बस स्टॉप यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति गांजा सेवन कर रहा है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर गवाहों के समक्ष ब्यास नारायण कामड़े को गांजा पीते हुए रंगेहाथ पकड़ा।
धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा सेवन करने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। नशे के खिलाफ यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर सख़्ती से कार्यवाही की जाएगी।

आरोपी नाम
ब्यास नारायण कामड़े पिता का नाम: दिनदयाल कामड़े उम्र: 46 वर्ष पता: हटकेशर बाजार चौक, कला मंच के पास, धमतरी
About The Author


 
 
 
 
 




