कोरबा। रायपुर। राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कोरबा में संपन्न हुआ। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखन लाल देवांगन वाणिज्य,उद्योग व श्रम मंत्री, विशिष्ट अतिथि संजू राजपूत अध्यक्ष नगर निगम, आशुतोष पाण्डे आयुक्त नगर निगम कोरबा,अध्यक्षता गोस्वामी जयंत विष्णु भारती अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन,विशेष अतिथि डॉ मेजर सिंह सचिव छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन,शैलेन्द्र विशी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले से 20 प्रतिभागियों ने अपने योग कौशल का प्रदर्शन किया।जिसमें से 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में श्री ऋषि ने ट्विस्टिंग इवेंट में तृतीय स्थान, प्रसिद्धि और चर्बी चार्वी ने रिदमिक इवेंट में द्वितीय स्थान,जीविका जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
14 से 18 वर्ष आयु वर्ग में आशिता सोनी ने फॉरवर्ड बेडिंग में प्रथम स्थान,साक्षी द्विवेदी ने ट्रेडिशनल इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया व आर्टिस्टिक सिंगल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 से 28 वर्ष के आयु वर्ग में भूमिका साहू ने हैंड बैलेंस व फॉरवर्ड बेडिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 28से 35 वर्ष आयु वर्ग में सुभद्रा देवी ट्रेडिशनल इवेंट व ट्विस्टिंग में प्रथम स्थान व 45 से 55 वर्ष आयु वर्ग में लता साहू ने ट्विस्टिंग में प्रथम व ट्रेडिशनल इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में योग के राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक गण भोजेंद्र कुमार साहू,हितेश तिवारी,डोमेंद्र देवांगन का प्रमुख योगदान रहा एवं दुर्ग जिले से टिकेश्वरी साहू कोच,धीरेन्द्र कुमार वर्मा मैनेजर, तिजउ राम साहू,मोनिका साहू, ओमप्रकाश चंद्रवंशी जज के रूप में सम्मिलित हुए।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






