एक्ट्रेस काजोल आज यानी 5 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मां को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. अपनी पत्नी के जन्मदिन पर एक्टर अजय देवगन ने दो ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए काजोल को जन्मदिन की बधाई दिया है.

अजय देवगन का शेयर किया पोस्ट
बता दें कि अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर काजोल की दो ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन फिर आप अपनी आंखें घुमा लोगी तो….जन्मदिन मुबारक हो प्रिय.’ अजय के अलावा काजोल के 51वें जन्मदिन पर कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

17 साल में काजोल ने किया था डेब्यू
एक्ट्रेस काजोल के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से किया था. इस दौरान वो स्कूल में थीं. जिसके बाद उनकी दूसरी फिल्म शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही. इसके बाद वो ‘उधार की जिंदगी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘हलचल’ और ‘गुंडाराज’ जैसी फिल्मों में नजर आईं थी. साल 1999 में काजोल ने अजय देवगन से शादी कर लिया था.
बेस्ट विलेन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली इकलौती एक्ट्रेस
बता दें कि साल 1997 में काजोल ने ‘गुप्त’ में निगेटिव किरदार निभाया था. जो लोगों को काफी पसंद आया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट निगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाली काजोल पहली और इकलौती एक्ट्रेस हैं.
2021 से ओटीटी में भी कर रही हैं राज
साल 2021 में फिल्म ‘त्रिभंगा’ से काजोल ने अपना ओटीटी डेब्यू भी किया था. उन्होंने ओटीटी पर ‘लस्ट स्टोरीज 2’, ‘द ट्रायल’, ‘दो पत्ती’ और हालिया रिलीज ‘सरजमीं’ जैसे प्रोजेक्ट में नजर आई हैं. वहीं, कुछ समय पहले ही बॉक्स ऑफिस में उनकी फिल्म ‘मां’ रिलीज हुई थी. जिसमें वो मुख्य भूमिका में नजर आई हैं.
About The Author


 
 
 
 
 




