रायपर। मायाराम सुरजन हाल में विगत दिनों भारतीय सिने जगत के महान संगीत गायक स्वर्गीय किशोर कुमार को एवरग्रीन म्यूजिकल ग्रुप ने अपने इस गरिमामय कार्यक्रम में संगीत के माध्यम से याद किया तथा उनकी जन्मदिन को विशेष बनाया।
एवरग्रीन म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशक ललित चौरसिया और संचालक संजय सिंह ने बताया कि महान गायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर उनको याद किया गया। इस दौरान लगभग 50 से भी अधिक उनके द्वारा गाए हुए मधुर गानों को उनकी टीम ने अपने अलग अंदाज में प्रस्तुत किया।
सदाबहार म्यूजिकल ग्रुप का कार्यक्रम मायाराम सुरजन हाल में सांध्य बेला में शुरू हुई सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना में शक्ति दे शक्ति दे मां गीत के मधुर बोलो से शुरुआत की गई इसके बाद लगातार गायको ने अलग -अलग गानों पर महफिल जमाया। जिसमें जाने जाँ ढूंढ़ता फिर रहा, ओ मेरी जान बोल मेरी जान, कांची रे कांची रे, अंग्रेजी में कहते है, चांदनी रात में एक बार तुझे देखा, भूल गया सब कुछ, रिमझिम के गीत सावन गाये, जीवन के हर मोड़ पर, दिल आज शायर है, क्या यही प्यार है, ओ हसीना जुल्फों वाली, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती, शोखियों में घोला जाए,तुम भी चलो हम भी चलो, प्यार का दर्द है, जानेमन जानेमन किसी का, सलामे इश्के मेरी जान, मच गया शोर सारी नगरी जिंदगी के सफ़र में आदि।
एवरग्रीन म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने जैसे-जैसे कार्यक्रम को आगे बढ़ता गया अपनी जोरदार प्रस्तुति देकर महफिल को बांधे रखा इसी क्रम में आगे…सावन का महिना पवन करे शोर, पहले पहले प्यार की मुलाकात, तुमसे मिले बिन चैन नहीं आता, ड्रीम गर्ल किसी शायर की ,पग घुंघुरू बांध मीरा नाची थी, तुझ संग प्रीत लगाई सजना हम बोलेगा तो बोलता है तेरी मेरी प्रेम कहानी परदेशिया ये सच है पिया, तेरा साथ है कितना प्यारा, तू कितने बरस का, मैं आया हूँ लेकर साज़, भीगी भीगी रातों में, अच्छा तो हम चलते हैं, कोरा कागज था।
एवरग्रीन म्यूजिकल ग्रुप के इस कार्यक्रम में किशोर कुमार के नगमों को सुनने के लिए मायाराम सुरजन हाल खचाखच भीड़ रहा तालिया की गड़गड़ाहट बीच-बीच में सुनाई देती रही। अंत में कार्यक्रम के निर्देश ललित चौरसिया और संचालक संजय सिंह ने सबको धन्यवाद सहित आभार प्रकट किया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






