जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक राजनीतिक पार्टियों विरोध में लगाए नारे
अमलेश्वर । अम्लेश्वर नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में खुल रहे शराब दुकान के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है जो लगभग आज 10 दिन को होने आ गए। इधर प्रस्तावित शराब दुकान का किरायानामा भी किराएदार ने जाकर निरस्त करवा लिया है साथ ही अम्लेश्वर पालिका ने शराब दुकान के लिए किसी प्रकार का कोई एनओसी नहीं दिया है।

लगातार शराब दुकान के विरोध करने में खुडमुडावासी अमलेश्वर के नागरिक तथा आसपास गांव के नागरिक स्थानीय जनप्रतिनिधि,तथा भाजपा,कांग्रेस, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, छत्तीसगढ़ शिवसेना आदि ने समय-समय पर धरने स्थल पर शराब दुकान के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है साथ ही सबका अथक प्रयास से अब पालिका क्षेत्र में मदिरा दुकान का संचालन नही होगा।

अम्लेश्वर पालिका क्षेत्र में शराब दुकान न खुले करके अध्यक्ष दयानंद सोनकर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,पालिका के समस्त पार्षद गण एवं नगरवासी आबकारी विभाग दुर्ग गए थे। जिसमें प्रस्तावित दुकान के किराया को मकान मालिक ने निरस्त करने के लिए आवेदन दिया है।
अफवाहों का बाजार गर्म
उक्त सम्बंध में अफवाह ये उड़ रहा था कि पालिका द्वारा शराब भट्टी खोलने हेतु एनओसी दिया गया था करके लेकिन यह खबर बिल्कुल निराधार व भ्रामक हैं । इस प्रकार से पालिका परिषद द्वारा एनओसी न मिलने व जिस जमीन पर शराब दुकान खोला जाना था उक्त भूमि के भूस्वामी दामोदर सोनकर द्वारा अपने भूमि पर शराब दुकान खोले जाने के इकरार नामा को निरस्त करने के लिये पुन: आबकारी अधिकारी दुर्ग को आवेदन दिया गया है।
अमलेश्वर पालिका अध्यक्ष दयानंद सुनकर ने बताया कि नगर पालिका अमलेश्वर की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई एनओसी नहीं दिया गया है।
धरना स्थल
शराब भट्ठी खुलने को लेकर अभी भी राजनितिक व समाजिक लोगो का विरोध जारी हैं अमलेशवर नगर काँग्रेस अध्यक्ष उमेश साहू ,भागी साहू ,तुलाराम साहू ,गिरजानंद साहू ,डोमन यादव पार्षद ,मालती साहू पार्षद ,गिरधर साहू पार्षद प्रतिनिधि ,दीपक घिघोडे पार्षद ,भेजलाल सोनकर पार्षद ,खूबीराज सोनकर पार्षद ,राजू सोनकर पार्षद ,डाँ आलोक पाल पार्षद ,घनश्याम साहू पार्षद , लेखनी साहू पार्षद ,पुनित राम साहू पार्षद प्रतिनिधि ,हेमलाल साहू पार्षद ,सेवती निषाद पार्षद ,टीकम निषाद पार्षद प्रतिनिधि , नीलम मिंज पार्षद ,मीना रानी चेलक पार्षद ,,घनश्याम चेलक पार्षद प्रतिनिधि ,सोहन निषाद पार्षद ,रामेशवरी ठाकुर पार्षद ,यामिनी यादव पार्षद , ललिता साहू पार्षद ,कुमार साहू पार्षद प्रतिनिधि ,रामकुमार सोनकर ग्राम अध्यक्ष खुडमुडा , पूरन साहू कृष्ण सोनकर ,दिनेश निषाद, ईश्वरी यादव ,ओंकार घीघोड़े, , किशोर जंघेल , रोशन आसाराम ,आजू राम रोशन सोनबोइर ,कपिल ओमेश्वर साहू, सुरेश साहू, रोशन यादव ,राजा चंद्राकर ,रवि साहू सहित आसपास गांव के लोग भी धरना स्थल पर लगातार बैठे हुए हैं सबका एक ही स्वर में कहना हैं कि प्रस्तावित जगह पर शराब भट्ठी खोलने नहीं दिया जायेगा ,प्रशासन द्वारा जब तक कोई लिखित में भट्ठी बंद होने का आदेश कापी नही मिलेगा तब तक विरोध में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । इधर अमलेश्वर थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी लगातार
निगरानी रख रही है ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।
About The Author






