रायपुर। 500 करोड़ रुपए के कथित चिकित्सा आपूर्ति घोटाला मामले में ईडी ने बड़ा ऐक्शन लिया है। बुधवार सुबह ईडी ने छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ ही कई जगहों पर की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग और आसपास के कई सरकारी अधिकारियों, मेडिकल सप्लायरों और कुछ एजेंटों के यहां छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पीएमएलए के तहत ईडी की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा अप्रैल में दायर किए गए आरोप पत्र पर आधारित है, जिसमें 2023 में मेडिकल उपकरणों और केमिकल्स की खरीद में अनियमितता का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला 6 लोगों को खिलाफ दर्ज किया गया था और बताया गया था कि इस कथित घोटाले से राजस्व का 550 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था।
क्या है पूरा मामला
एसीबी और ईओडब्ल्यू ने इस मामले में 22 जनवरी को रायपुर की सरकारी कंपनी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अधिकारियों के साथ-साथ मोक्षित कॉर्पोरेशन (दुर्ग), सीबी कॉर्पोरेशन (दुर्ग), रिकॉर्ड्स एंड मेडिकेयर सिस्टम एचएसआईआईडीसी (पंचकुला, हरियाणा) और श्री शारदा इंडस्ट्रीज (रायपुर) के साथ ही चार कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
आरोप है कि इस घोटाले में स्वास्थ्य केंद्रों में इन चीजों की आवश्यकता की जां किए बिना केमिकल और उपकरण खरीदे गए हैं। एसीबी और ईओडब्ल्यू ने कहा था कि सीजीएमएससीएल ने मोक्षित कॉर्पोरेशन और उसकी फर्जी कंपनी के साथ मिलीभगत करके जनवरी 2022 से 31 अक्टूबर 2023 तक अरबों रुपए की खरीदारी की है।
About The Author






