जमराव (दुर्ग) अम्लेश्वर। रायपुर स्थित माता दंतेश्वरी मंदिर, कुशालपुर परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत जमराव के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गांव का नाम रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता में लोकनाथ साहू पिता जोहित साहू ने द्वितीय स्थान, जबकि अरुण निषाद पिता हरीश निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ही प्रतिभागियों ने अपने बेहतरीन दांव-पेंच से निर्णायक दौर तक पहुँचते हुए दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए थे। ऐसे में जमराव गांव के इन दो युवाओं का प्रदर्शन गौरव का विषय बन गया है।
इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत जमराव की सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा – यह हमारे गांव के लिए गर्व का क्षण है। लोकनाथ और अरुण ने यह सिद्ध किया है कि गांव के युवा भी कठिन मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। ये दोनों आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेंगे। ग्राम पंचायत की ओर से हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। गांव के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और ग्रामीणजनों ने भी इन युवाओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की
About The Author






