अध्यक्ष सहित खुडमुड़ावासी शराब दुकान के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने के लिए प्रशासन से मांगी अनुमति
अम्लेश्वर। अम्लेश्वर नगर पालिका के खुडमुड़ा वार्ड क्रमांक 5 में शराब भट्टी खुलने की आहट से खुडमुड़ा और आसपास के निवासी लामबंद होने लगे हैं और वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठने की तैयारी में लग गए हैं। इस संबंध में नगर पालिका अमलेश्वर के अध्यक्ष दयानंद सोनकर सहित भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने स्थानीय सरकारी विभागों में अपना आवेदन दे चुके हैं कि शराब दुकान नहीं खुलनी चाहिए अगर शराब दुकान खुलता है तो वह अनिश्चितकालीन सामूहिक धरने पर बैठेंगे।
जानकारी के अनुसार अम्लेश्वर पालिका के अंतर्गत खुडमुड़ा में 4 वार्ड आते हैं या एक बड़ा इलाका है जहां ग्रामीण निवास करते हैं। खुडमुड़ा के मेनरोड पर जहां शराब भट्टी प्रस्तावित है उसके ठीक सामने खारुन नदी बहती है और उसका कुछ मैदान बड़ा है साथ ही यहां पर प्राचीन शिव मंदिर भी है जहां खुडमुड़ा और आसपास की महिलाएं पूजा पाठ करने रोज आती हैं।
खुडमुड़ा के निवासी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए इसी एकमात्र मार्ग का उपयोग करते हैं और स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं। शराब भट्टी खुलने के बाद माहौल खराब हो सकता है, युवाओं और बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है साथ ही सामाजिक सांस्कृतिक तथा धार्मिक स्थिति में गिरावट आएगी। इसलिए खुडमुड़ावासियों ने एक मत होकर शराब दुकान का जोरदार विरोध कर रहे है साथ ही शासन प्रशासन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए आवेदन के माध्यम अनुमति मांगी है।
उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि अगर यहां सामने भट्टी खुल गई तो मां, बहनें,बेटियां इस मार्ग से होकर लगातार गुजरती है जिससे उनमें असुरक्षा की भावना बढ़ जाएगी। और आज कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बरसते पानी में खुडमुड़ा शराब दुकान के आसपास के क्षेत्र का दौरा भी किया।

इस संबंध में भाजपा व कांग्रेस और पालिका अध्यक्ष ने सामूहिक रूप से पाटन, दुर्ग , अमलेश्वर पालिका और अमलेश्वर थाने में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए अपना ज्ञापन शासन प्रशासन को सौंप चुके हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




