बिलासपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नारकोस के तहत बीते 10 दिनों में 15.31 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है। इस अभियान में अब तक 8 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ ने बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडलों में एक साथ कार्रवाई की। खुफिया सूचना के आधार पर ओडिशा से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी गई। इसके लिए तीनों मंडलों में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया। अभियान के तहत क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच और स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच को भी सक्रिय किया गया।
कार्रवाई के दौरान 9 अलग-अलग मामलों में 72.70 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत 15.31 लाख रुपये आंकी गई है। रेलवे सुरक्षा बल के आंकड़ों के अनुसार, पिछले ढाई वर्षों में अब तक 4.39 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं और 231 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






