रायपुर :- कोरोना संक्रमण दौरान पूरे देश में दहशत का माहौल रहा. जिसकी वजह से कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया. कोरोना काल के 4 साल बाद फिर बंद पड़े 13 लोकल ट्रेनों का संचालन रायपुर से 15 जुलाई से शुरू कर दिया गया. रेलवे ने बताया कि बंद पड़े ट्रेनों को 15 जुलाई, 16 और 17 जुलाई से नियमित रूप से संचालन शुरू किया जाएगा.
लोकल ट्रेनों का शुरु होगा संचालन :– लोकल ट्रेन के शुरू हो जाने से इसका फायदा लगभग 40 हजार रेलयात्रियों को मिलेगा. अभी तक रेल यात्री मेल या फिर एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही बसों में सफर करते थे. मुसाफिरों को ज्यादा किराया भी देना पड़ता था. इससे भी रेलयात्रियों को निजात मिल जाएगी.
कम पैसों में सफर होगा आसान :- लोकल ट्रेन के शुरू हो जाने से रेल यात्री अब कम पैसे में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेन बेवजह जो भीड़ होती थी वह भीड़ भी अब दिखाई नहीं देगी. अधिकांश रेल यात्री लोकल ट्रेन के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. ये लोकल ट्रेन छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्य को जोड़ेगी.
40 मुसाफिरों को मिलेगा हर दिन फायदा :- रायपुर रेल मंडल के SDCM अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से रेल यात्री यात्रा नहीं कर रहे थे. जिसकी वजह से इन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. उस समय ट्रेनों की संख्या ज्यादा थी लेकिन रेलयात्रियों की संख्या कम थी. इस वजह से भी इन ट्रेनों को बंद करना पड़ा था. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था, लेकिन उस दौरान भी यात्रियों की संख्या भी काफी कम थी.
लगातार आम जनता की मांग को देखते हुए बंद पड़े 13 लोकल ट्रेनों का संचालन रेल मंत्री और रेल मंत्रालय के निर्णय के बाद शुरू कर दिया गया है. लोकल ट्रेन छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को कनेक्ट करेगी. रायपुर डोंगरगढ़ रायपुर गोंदिया रायपुर से गेवरा रोड इसके शुरू हो जाने से दुर्ग राजनादगांव जैसे स्थान भी इसे कनेक्ट हो सकेंगे: अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम, रायपुर रेल मंडल
मेल या एक्सप्रेस ट्रेन :- लोकल ट्रेन का संचालन शुरू होने से प्रतिदिन इसका सीधा फायदा 40 से 50 हजार रेल यात्रियों को मिलेगा. इसके पहले रेल यात्री सड़क मार्ग से यात्रा करते थे या फिर मेल या एक्सप्रेस ट्रेन में अपने गंतव्य तक जाते थे तो उन्हें अधिक किराया देना होता था.
ट्रेनों का रुट रहेगा पहले जैसा :- रायपुर रेल मंडल के SDCM अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि लोकल ट्रेन की टाइमिंग के बारे में उनका कहना था कि पूर्व निर्धारित समय में ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. इसमें किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं हुआ. इस ट्रेन का फायदा सीधे जॉब करने वाले लोगों को भी मिल सकेगा जो लोग रायपुर से दुर्ग भिलाई या फिर कोरबा और बिलासपुर अप डाउन करते हैं उनके लिए राहत होगी.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






