कवर्धा :- जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में हुई गंभीर मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा, तेंदू की लाठी और तबल भी जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को 10 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 24 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई को राजा रब्बारी, निवासी गुजरात (वर्तमान पता ग्राम झूमर, थाना कुकदूर), ने थाना कुकदूर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथी की भेड़ चोरी की रिपोर्ट लिखवाकर लौटते समय ग्राम छुईया-तेलियापानी मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। जब राजा ने विरोध किया, तो चार लोगों ने उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और लाठी, डंडा व तबल से उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान लक्ष्मण रब्बारी, जो बीच-बचाव के लिए आया था, उसके साथ भी मारपीट की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी प्रकरण दर्ज कर कुकदूर पुलिस ने रोहित यादव, विष्णु यादव, राजेश बैगा और संतोष यादव, सभी निवासी ग्राम छुईया/गाड़ादेही अजवाईनबाह, थाना कुकदूर की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त हथियारों को जब्त किया है। फिलहाल इस मामले में खून से सने कपड़े, जब्त हथियारों का रासायनिक परीक्षण, तथा घायलों के इलाज से संबंधित दस्तावेजों का संकलन शेष है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






