काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। भारी बारिश का नजारा अम्लेश्वर से खुडमुड़ा जाने वाले मार्ग में भी दिखाई दी। खुडमुड़ा रोड में बसे कालोनी और आस पास के खेतो में पानी भर हो चुका है। जिसके चलते कालोनीवासी और किसान सुबह ही पालिका पहुंच गए थे।
समस्याओं के निराकरण के लिए वे पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर से मिले, वे तुरंत खुडमुड़ा रोड में बसे गांधी बाड़ी के पास कॉलोनी पहुंचे और किसान के खेतो का भी जायजा लिया और जेसीबी के मध्यम से जहां जल भराव हो गया है उसे स्थान से रह वासियों के आने जाने के लिए रास्ता बनवाया।
विदित हो कि आज सुबह से ही खुडमुड़ा, रोड गांधी बाड़ी, कंकालिन मंदिर के पास के कॉलोनी में बारिश का पानी जाम हो जाने से कॉलोनीवासी और आसपास के किसान पालिका पहुंचे थे। जहां कॉलोनी वासी और किसानो में प्यारे लाल सोनकर, किशन साहू,पारस साहू,संवेद कौशिक, कुबेर सोनकर, हरि सोनकर, सुनीता गोस्वामी, गोदावरी कौशिक, हेमिन बिंझरे, सतीश वर्मा, कृष्णा सोनकर, सहित कॉलोनी वासी और किसान अम्लेश्वर
पालिका पहुंचे थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






