काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। लगातार रिमझिम बारिश ने अम्लेश्वर के दुर्गा नगर की हालत खराब कर दी। निवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कारण दुर्गा नगर में ना रोड है ना नाली जिससे बारिश के पानी का निकासी हो सके। इस समस्या को लेकर दुर्गा नगर के नागरिकों में भारी रोष देखा जा रहा है.
ओम प्रकाश साहू नगर पालिका अमलेश्वर के उपाध्यक्ष ने बताया कि अम्लेश्वर का दुर्गा नगर एक बहुत बड़ा एरिया है जिसके अंतर्गत वार्ड नंबर 8 9 और 10 के कुछ हिस्से आते हैं जहां पर ना तो रोड है और ना ही नाली बारिश के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है। समस्याओं और बदहाल व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले भी दुर्गा नगर के नागरिकों ने लगातार अमलेश्वर पालिका में अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। सरकार के सुशासन त्यौहार में अधिकारियों को समस्याओं से अवगत भी कराया जा चुका है।
नागरिकों का सीधा सवाल :-
- अब तक सड़क मरम्मत के लिए क्या कदम उठाए गए?
- यदि बजट की कमी है, तो शासन को प्रस्ताव क्यों नहीं भेजा गया? यदि यह काम प्राथमिकता में नहीं है, तो इसका कारण क्या है?

माँगें :-
- दुर्गा नगर की मुख्य और संपर्क सड़कों की तत्काल मरम्मत।
- सड़क प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था।
- नियमित कचरा गाड़ी और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था। 7 दिन के भीतर कार्यवाही की सार्वजनिक जानकारी। समाधान न होने की स्थिति में टैक्स माफी, ताकि नागरिक स्वयं मरम्मत करा सकें।
आंदोलन के लिए होंगे मजबूर :-
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो नागरिक मजबूर होकर जन आंदोलन, धरना और जनजागरण अभियान शुरू करेंगे। ज्ञापन की एक प्रति नगर पालिका अधिकारी और अध्यक्ष को सौंपी गई है। नागरिकों ने चेताया है कि यदि समय पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जनहित में आंदोलन और विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
नगर पालिका अमलेश्वर को ज्ञापन देने में ओमप्रकाश साहू उपाध्यक्ष अमलेश्वर नगर पालिका, डोमन यादव पार्षद वार्ड 8,गिरधर साहू पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 9,किशोर जंघेल,आशा राम,आजू वर्मा,रोशन, कपिल,संदीप और दुर्गा नगर के नागरिक उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






