जयपुर :- जयपुर में रेलवे ट्रैक पर स्टंट कर रील बनाने का मामला सामने आया है। रेलवे ट्रैक के बीच लेटकर युवती ने ट्रेन के ऊपर से निकलने का वीडियो बनाने की खतरनाक रील बनाई। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही आरपीएफ ने युवती व उसके दोस्त को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। दोनों आरोपियों को 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर दंडित किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया- सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवक-युवतियां अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। 29 जून को ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर एक युवती अपने दोस्त के साथ रील बनाने के लिए पहुंची थी। रेलवे ट्रैक के बीच लेटकर युवती ने मोबाइल से वीडियो शूट किया। वीडियो में दिखाया गया कि ट्रेन के आने के दौरान वह पटरियों के बीच में लेट गई।

लेटने के बाद ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई। ट्रेन के ऊपर से निकलने के बाद भी उसका कुछ नहीं हुआ। ट्रेन के ऊपर से निकलने के बाद भी सुरक्षित होने का वीडियो उसने खुद व अपने दोस्त की मदद से बनाया। मोबाइल से रील बनाकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसको पोस्ट कर दिया।
सोशल मीडिया अकाउंट पर रील के वायरल होते ही वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा। वीडियो में ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर शूट होने का पता चलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इंस्टाग्राम अकाउंट से युवती की तलाश शुरू की। स्टेशन पर लगे CCTV फुटेजों के आधार पर युवती के बाइक पर अपने साथी के साथ आने का पता चला। पुलिस ने सर्च कर रेलवे ट्रैक पर खतरनाक स्टंट कर वीडियो बनाने वाली युवती व उसके दोस्त को धर-दबोचा। आरपीएफ की ओर से अरेस्ट दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों से 5-5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




