काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में सामान्य सभा की बैठक आयोजित विगत दिनो हुई। जिसमें 11 प्रस्ताव पर चर्चा की गई। जिसमें एक दो प्रस्ताव को छोड़कर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। इस दौरान मूलभूत सुविधाओं से नगर वंचित है। विपक्ष के पार्षदों ने इस नाराजगी जाहिर की है।
मीडिया को जानकारी देते हुए विपक्ष के पार्षदों ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं को आधार मानकर 11 मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही एक दो मुद्दों को छोड़कर लगभग सभी पर मोहर लगाई गई। पार्षदों ने आगे कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर तरस रहा है।रोड नाली की व्यवस्था दुरस्त नहीं कर पा रही है पालिका प्रशासन। कालोनियों से टैक्स वसूल तो किया जा रहा है।लेकिन सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखा रही है स्थानीय प्रशासन। गली मोहल्ले में बड़े बड़े गड्ढे नजर आते हैं जिसका मरम्मत नहीं हो पा रही है।कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे है फिर भी चुप्पी साधे हुए है।
ओमप्रकाश साहू नगर पालिका उपाध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ सुंदर और सुविधाओं से युक्त रखना हमारी जवाबदारी है क्योंकि जनता को हमें जवाब देना पड़ता है लेकिन शपथ ग्रहण करने के तीन माह बाद भी किसी प्रकार का कोई ठोस कार्य नजर नहीं आ रहा है पालिका प्रशासन द्वारा रोड नाली के कार्यों को लेकर कोई सकारात्मक पहलू नहीं है। जिससे नगर पालिका अमलेश्वर के नागरिक वंचित हैं और वहां अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं। स्थानीय सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को मूलभूत सुविधा प्रदान करना है लेकिन नगर पालिका अमलेश्वर में मूलभूत सुविधा कहीं पर भी नहीं दिखाई दे रही है।
नेता प्रतिपक्ष दीपक घिंघोड़े ने पालिका प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सुविधा नगर वासियों को नहीं मिल रही है। रोड नाली की तो बात ही छोड़ो शासन की योजना का लाभ लोगों को सही ढंग से नहीं मिल पा रही है कई लोग पेंशन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं जिस पर पालिका प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। नगर की विकास हमारी प्राथमिकता जिसके लिए हम लगातार पालिका प्रशासन से मांग करते है यदि लोगों को सुविधा यदि नहीं मिली तो सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए भी पीछे नहीं हटेंगे।
इसी क्रम में जब मीडिया ने पार्षद राजू सोनकर और भेज लाल सोनकर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि जो जरूरी सुविधाएं हैं बिजली, पानी,सड़क, नाली का कई स्थानों पर अभाव है जिसे आम नागरिक परेशान है
दयानंद सोनकर नगर पालिका अमलेश्वर के अध्यक्ष ने बताया कि आज 11 एजेंडों पर चर्चा की गई जिस पर सभी ने मोहर लगाई है आने वाले समय में केंद्र सरकार के मानसा अनुरूप वन नेशन वन इलेक्शन के तहत चुनाव होना है। उन्होंने आगे कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए हम पक्ष और विपक्ष एक साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। लगातार पालिका प्रशासन भी इस तरफ काम कर रही है। प्रारूप तैयार है। नगर की विकास और नगर में मूलभूत सुविधा सत्ता पक्ष के और विपक्ष के प्राथमिकता है सभी पार्षद संकल्पित है।
सामान्य सभा की बैठक में 11 एजेंडों पर अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षद एवं अधिकारियों के बीच चर्चा हुई चर्चा के बीच सभी एजेंडों पर लगभग मोहर लगाई गई। बड़ी बात यह है कि अन्य विषय पर चर्चा नहीं हो पाई। सभी मुद्दों के चर्चा के बाद अधिकारी मीटिंग का हवाला देकर अपने-अपने चेंबर में चले गए। इसके बाद आधे घंटे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष सहित सभी पार्षदों ने आपस में चर्चा करते रहे। अंत में बैठक समाप्त हो गया। औपचारिक रूप से किसी ने बैठक समापन की घोषणा तक नहीं की।
सामान्य सभा में पार्षद डॉ आलोक पाल, घनश्याम साहू, डोमन यादव ,राजू सोनकर, खूबी राज सोनकर, भेज लाल सोनकर, सोहन निषाद , ललिता कुमार साहू,मालती गिरधर साहू, लेखनी साहू, मीना रानी चेलक, यामिनी मनोज यादव, सेवती निषाद, हेमलाल साहू,नीलम मिंज,राजेश्वरी ठाकुर सहित नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






