रायपुर-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्गणना या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने परिणाम मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट एचटीटीपीएस://सीजीबीएसई.नीक.इन/ पर जाकर अनुक्रमांक दर्ज कर ऑनलाइन अवलोकन सकते हैं। मण्डल ने ऐसे छात्रों के लिए भी निर्देश जारी किया है, जो पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के बाद द्वितीय मुख्य परीक्षा अथवा अवसर परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं। ऐसे परीक्षार्थी अपनी अध्ययनरत संस्था के माध्यम से दिनांक 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
About The Author






