अम्लेश्वर। जरा सा पानी गिरने पर अम्लेश्वर के शीतला पारा में कीचड़ ही कीचड़ हो चुका है वहां के निवासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि शीतला पारा में निम्न वर्ग निवास करता है जहां से रोज कमाने खाने के लिए मजदूर आते जाते हैं जिन्हें बारिश के कारण आने-जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शीतला पारा में अभी तक किसी प्रकार का नाली नहीं बना है जिससे पानी वहां जाम हो रहा है और कीचड़ का रूप ले रहा है शीतला पारा में रहने वाले लोगों ने बताया कि बारिश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में परेशानी उठाना पड़ रहा है।बारिश का पानी जाम होने से गंदगी फैल रही है। जिसे निकालने का कोई साधन नहीं है और आने जाने के लिए यही से होकर आना जाना पड़ता है।

शीतला पर के निवासियों में सागर, राहुल, जीतू, चंद्रकला, सुरेश, विवेक, मनोज, रविशंकर,अजीत,सुरेंद्र,उमा राम , कुमारी, मोना, गोमती, त्रिभुवन, मुलेंद्र और प्रीति आदि लोगों ने कहा कि आने जाने के लिए कम से कम कीचड़ का साफ होना बहुत जरूरी है। उन्होंने एक स्वर में कहा कि कम से कम बारिश निकल जाए ऐसा कोई व्यवस्था बने।
About The Author






