रायपुर :- फरार परदेशिया हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित वीरेंद्र तोमर के भाठागांव स्थित घर के आस पास सुबह से हलचल देखी जा रही है। जहां एक काले रंग की इनोवा खड़ी है। और कुछ मोटर सायकल भी है। कुछ संदिग्ध लोग भी दिख रहे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों फरारी काटने के बाद लौट आएं हैं। दूसरी ओर गिरफ्तारी किए जाने की खबर भी आ रही है, फ़िलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। फरार परदेशिया हिस्ट्रीशीटर रोहित वीरेंद्र करीब 11 दिनों से फरार है। इस बीच पुलिस ने पहले वीरेंद्र के बेटे दिव्यांश को और फिर कल उसकी मां शुभ्रा सिंह, कथित वकील के साथ रोहित के सहै प्रभंजय सिंह को जेल भेजा है। सुबह की कार्रवाई के संबंध में पुलिस सूत्रों ने केवल इतना कहा कि देर शाम तक खुलासा करेंगे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






